scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betulscn news india

रामटेक पहाड़ी पर एसपी व गायत्री परिवार ने किया पौधारोप वृक्षगंगा अभियानके तहत किया भव्य आयोजन

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

आमला। बैतूल मार्ग के हसलपुर के समीप स्थित रामटेक पहाडी पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा वृक्षगंगा अभियान के तहत व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण का आयोजन किया है.भारी बारिश होने के बाद भी समिति के द्वारा वृक्षारोपण किया गया है.यहां पर 3 सैकड़ा से अधिक करंजी के पौधे लगाए गए है। पौधारोपण के कार्यक्रम में बैतूल एसपी निच्छल झारिया, नायाब तहसीलदार श्याम बिहारे समेले, टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना, नितिन पटेल चौकी प्रभारी तथा नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे व गायत्री परिवार, अधिवक्ता, जनप्रतिनिधि मौजूद थे…
.साथ ही बोडखी चौकी में एसपी श्री निश्चल एन झारिया के द्वारा वृक्षा रोपण किया है.इस अवसर एसपी झारिया ने कहा कि “वृक्षारोपण हमारे भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सभी को एक पौधा लगाना चाहिए।एवं उसकी देखभाल भी करना चाहिए.।