scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betulscn news india

MPPGCL नोटिस के 7 दिन पुरे – फिलहाल राहत मिलती दिखाई

Scn News India

notisc

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारनी – विगत 7 दिनों पहले मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने द्वारा  660 मेगावाट की  नई क्रिटिकल पावर यूनिट के स्थापना की  प्रक्रिया में तेजी लाते हुए  अपनी भूमि से अवैध कब्जे हटाने हेतु  वार्ड नम्बर 11 में लोगो को नोटिस जारी किये थे ।  जिसमे 7 दिनों में अवैध कब्जे हटाने की चेतावनी दी गई थी।

WhatsApp Image 2024 05 18 at 12.19.46 ae9a8f67 e1716471030524

बता दे की नोटिस 15 मई को जारी हुए थे । जिसकी मियाद, 22 मई को समाप्त हो गई ।  हिसाब से अब प्रबंधन कभी भी यहाँ अतिक्रमण हटाने की कारवाही कर सकता है। लेकिन फिलहाल कोई कारवाही नहीं हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारिनुसार ज्ञात हुआ है  की प्रबंधन ने अभी फिलहाल इन्हे राहत दे दी है। हालांकि इसकी अभी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है की , एक साल तक तो अभी इन्हे नहीं हटाया जाएगा। और जब हटाया जाएगा तो इनके पुनर्वास की भी व्यवस्था की जायेगी। 

गौरतलब है कि  जनरेटिंग कंपनी के सिविल विभाग द्वारा जारी नोटिस से कम्पनी की  भूमि पर झोपडी आदि बनाकर रह रहे लोगो में  हड़कंप  मच गया था । और शार्ट पीरिएड में मिले नोटिस से यहाँ बरसो से रहने वाले लोग परेशान  थे  की अब वे कहाँ जाएंगे। जिनकी तकलीफ एससीएन न्यूज इंडिया ने प्रमुखता के साथ जिम्मेदारों तक पहुंचाई थी। फिलहाल इन्हे राहत मिलती दिखाई दी है।