आज भारत बंद का आह्वान
ब्यूरो रिपोर्ट
आज 21 अगस्त को SC/ST आरक्षण में क्रीमी लेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का आह्वान किया है। भारत बंद को कई और संगठनों ने भी समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा बीएसपी ने भी भारत बंद का समर्थन किया है। बंद समर्थकों ने कहा है कि एसटी, एससी के आरक्षण का वर्गीकरण के विरोध को लेकर यह कदम उठाया गया है। बंद समर्थकों ने कहा है कि सदियों अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के साथ अन्याय होता रहा है। एसटी एवं एससी समुदाय के लोग आज भी आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि निजी संस्थानों में आरक्षण नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति में हमारे अधिकांश बच्चे शैक्षणिक, राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़ रहे हैं।
भारत बंद के समर्थन में अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में सारनी के शापिंग सेंटर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने रैली धरना एवं प्रदर्शन करेंगे।
बंद को सफल बनाने में आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता जोरशोर से लगे हुए हैं। सभी नागरिकों और व्यवसायियों से बंद को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मेडिकल सेवा, पुलिस और फायर सेवा को छोड़कर बुधवार को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा।