मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र में भारी और गुजरात में अति भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र में भारी और गुजरात में अति भारी बारिश का अलर्ट
अब पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। इंदौर,उज्जैन,देवास,नीमच मंदसौर,रतलाम,आगर,मालवा,शाजापुर,राजगढ़, सीहोर,झाबुआ अलीराजपुर धार बड़वानी खरगौन,खंडवा, विदिशा जिलों में भारी बारिश हो सकती है ।
महाराष्ट्र के नंदुरबार धुले नासिक मालेगांव जलगांव सहित मुंबई ठाणे दहानू संभाजी नगर और नासिक में भारी बारिश हो सकती है।
राजस्थान के कोटा बूंदी बारां झालावाड़ उदयपुर चित्तौड़गढ़ राजसमंद डूंगरपुर बांसवाड़ा सिरोही और पाली में भारी बारिश की संभावना है।
गुजरात के लगभग सभी जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ बाढ़ का खतरा है।
दो दिनों के बाद दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड में बारिश बढ़ सकती है।
गंगिया पश्चिम बंगाल मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा में भी भारी बारिश की संभावना है।
दक्षिण भारत में मानसून कमजोर रहेगा।