scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पहली बार बैतूल मे बैसवाल का हुआ प्रदर्शन मैच राज्य स्तरीय टिम का हुआ चयन

Scn News India

ap

नीता वराठे 
बैतूल डिस्टक, बेसबॉल एसोशियसन (बीडीबीए) के तत्वावधान मे बेसबॉल खेल का डेमो प्रदर्शन एवं राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए बैतूल जिले की टीम का चयन किया गया। (बीडीबीए) के योगी खंडेलवाल ने बताया की लगभग 128 छात्राओं को प्रशिक्षक कैलाश वराठे एवं चेतन सिरके द्वारा सबाल खेल की सम्पूर्ण जानकारी दे कर प्रदर्शन मैच आयोजित कर डेमो दिया गया। उपाध्यक्ष अभिषेक किलेदार द्वारा खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि हम बैतूल की पहचान राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बना सकते हैं।

अपने अमेरीका के अनुभव को साजा करते हुए खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। खिलाडियो को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। डेमो रवं चयन प्रतियोगिता मे (बीडीबीए) के आदित्य भार्गव, पीयूष भावसर आदित्य आहुजा, खेल प्रशिक्षक श्रद्धा मानकर, महेश बेलवंशी मौजूद थे। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित जनजातीय कार्य विभाग की खिलाड़ी छात्रा बेबी कड़वे, रिंकी कास्दे, रूबी एवं शिवानी ने प्रदर्शन मैच मे अपने खेल का प्रदर्शन किया। साथ में राज्य स्तरीय बैसबाल प्रतियोगित मैडल दिलाने वाली लगभग 38 छात्राओ ने प्रदर्शन मैच में भाग लेकर बैसबॉल खेल का प्रदर्शन किया। संरक्षक तपन खण्डल ने बताया की (बीडीबीए) द्वारा खिलाडियो को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।

GTM Kit Event Inspector: