scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अवैध वाहन पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई,वाहनों को लोडिंग पिकअप में लोड कर यातायात थाने में खड़ा किया

Scn News India

नीता वराठे 

जिला अस्पताल बैतूल के मुख्य प्रवेश द्वार पर अवैध वाहन पार्किंग से बार-बार मरीजों और एम्बुलेंस के आवागमन में बाधा उत्पन्न होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए, यातायात प्रभारी गजेंद्र केन व यातायात पुलिस बैतूल ने त्वरित कार्रवाई की। आज मौके पर पहुंचकर, पुलिस द्वारा बार-बार अनाउंसमेंट किए जाने के बावजूद भी जब वाहन चालक अपनी गाड़ियाँ नहीं हटाए, तो उन वाहनों को लोडिंग पिकअप में लोड कर यातायात थाने में खड़ा किया गया।

साथ ही, अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए गए कि वे अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक कर्मचारी की तैनाती सुनिश्चित करें, ताकि वाहनों को वहां अव्यवस्थित रूप से खड़ा करने से रोका जा सके।

*सभी नागरिकों से अपील*
जिला बैतूल के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही खड़ा करें। किसी आकस्मिक परिस्थिति में एम्बुलेंस से मरीजों के आवागमन के मार्ग पर वाहन खड़ा कर रास्ता अवरुद्ध न करें।

किसी की जान बचाने में सहयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं।

 

GTM Kit Event Inspector: