अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी उषा दीदी का भोपाल आगमन 19 सितंबर को
ब्यूरो रिपोर्ट
- अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी उषा दीदी का भोपाल आगमन 19 सितंबर को
- श्रीमद भागवतगीता का आध्यात्मिक महत्व विषय पर होगा व्याख्यान
- ‘सफल एवं सुखी जीवन का आधार – गीता सार’ विषय पर भोपालवासियों को उषा दीदी देगी टिप्स
- ब्रह्माकुमारिज ब्लेसिंग हाउस का भव्य आयोजन 20 से 22 सितंबर तक
भोपाल – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू (राजस्थान) से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुशल वक्ता राजयोगिनी उषा दीदी का 3 दिवसीय प्रवास पर 19 सितंबर को भोपाल आगमन हो रहा है। अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान उषा दीदी जी 20 से 22 सितंबर 2024 तक ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस द्वारा नर्मदापुरम रोड स्थित उत्सव मैरिज गार्डन में प्रतिदिन सायं 6 से 8 बजे तक आयोजित ‘सफल एवं सुखी जीवन का आधार- गीता सार’ विषय पर प्रवचन देंगी, जिसमे वे श्रीमद्भागवत गीता के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालेंगी। ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस की निदेशिका बी के डॉ रीना दीदी बताया कि उषा दीदी जी ब्रह्माकुमारीज की ख्याति प्राप्त कुशल वक्ता हैं | विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक चेतना की प्रखर प्रतिभा, परम तपस्विनी, बाल ब्रह्मचारिणी,, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने रामायण एवं श्रीमद्भागवत गीता का गहन आध्ययन किया है एवं इनके आध्यात्मिक रहस्यों को बहुत ही सुंदर एवं सरल ढंग से प्रस्तुत करने में आपको महारत हासिल है |
संपूर्ण विश्व में राजयोग, गीत ज्ञान एवं रामायण के साथ-साथ मानवीय जीवन प्रबंधन, जीवन जीने की कला, तनाव मुक्त जीवन, स्व प्रबंधन एवं नेतृत्व कला सहित अनेक विषयों की प्रखर विदुषी राजयोगिनी उषा दीदी भोपाल के जनमानस को ज्ञान और राजयोग की वर्षा से भरपूर करेंगी | उल्लेखनीय है कि राजयोगिनी उषा दीदी को विश्व के अनेक देशों में राजयोग और मानवीय मूल्यों को प्रसारित करने के कारण उन्हे कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं | उनके प्रवचन नियमित रूप से टेलिविज़न के कई चैनलों में प्रसारित हो रहे हैं | साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में करोड़ों जनमानस उनके प्रवचनों का श्रवण करते हैं |