scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

मानसूनी सिस्टम ने पकड़ी तेजी कई राज्यों में भारी बारिश शुरू

Scn News India
मानसूनी सिस्टम ने पकड़ी तेजी कई राज्यों में भारी बारिश शुरू
♦️डीप डिप्रेशन अब डिप्रेशन बन कर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है यह दो दिनों के अंदर उत्तरी छत्तीसगढ़ तक पहुंचेगा।
♦️इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ बिहार झारखंड उत्तरी उड़ीसा गांगेय पश्चिम बंगाल पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।
♦️10 से 12000 फीट की ऊंचाई पर अब पश्चिमी हवाएं शुरू हो गई हैं इसलिए यह डिप्रेशन आगे नहीं बढ़ेगा।
♦️इसका असर राजस्थान या गुजरात पर दिखाई नहीं देगा।
♦️अगले दो-तीन दिनों के दौरान पहाड़ों सहित पंजाब हरियाणा दिल्ली राजस्थान, गुजरात महाराष्ट्र और दक्षिण भारत का मौसम लगभग शुष्क बना रहेगा।
GTM Kit Event Inspector: