scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

नगर पालिका ने की छठ पूजा घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन व्यवस्था, आज भी होंगे विसर्जन

Scn News India

भारती भूमरकर 

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा छठ पूजा घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था की है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि सोमवार 16 सितंबर को सार्वजनिक एवं निजी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर क्रेन (हाईड्रा), गीताखोरों की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा छोटी प्रतिमा विसर्जन हेतु कुंड भी बनाए गए हैं। नावों की व्यवस्था की गई। नोडल अधिकारी कमलेश पटेल ने बताया कि स्वच्छता, पेयजल, टेंट, पार्किंग एवं लाइटिंग की व्यवस्था नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा की गई है। उक्त व्यवस्था अनंत चतुर्दशी मंगलवार 17 सितंबर को भी रहेगी। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन कुमार जैन ने बताया कि विसर्जन स्थल पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई।