scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

प्रतिभाओं को आगे लाने में सभी की सहभागिता जरूरी – हेमंत खण्डेलवाल

Scn News India

नीता वराठे 

प्रतिभाओं को आगे लाने में सभी की सहभागिता जरूरी – हेमंत खण्डेलवाल
पीएससी से जनपद सीईओ के पद पर चयनित प्रफुल्ल को किया सम्मानित  

बैतूल। आठनेर विकासखण्ड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम आष्टी में पले-बढे और विपरीत परिस्थितियों में कड़ी मेहनत कर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित प्रफुल्ल पिता जददू लव्हाये को सम्मानित करनें बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल सोमवार को आष्टी पहुुचें। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें प्रफुल्ल का पुष्पगुच्छ,शाल ,श्रीफल से सम्मान कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बैतूल विधायक नें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत प्रतिभा की पहचान कर उचित प्लेटफाॅर्म दिलवानें की है। उन्होनें कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर विकास के साथ ही प्रतिभाओं को आगे लानें में सभी की सहभागिता जरूरी है।
जनपद सीईओ के पद पर चयनित हुए प्रफुल्ल के जज्बे की सराहना करते हुए बैतूल विधायक नें कहा कि गरीब परिस्थिती के बावजूद प्रफुल्ल ने सफलता प्राप्त करनें के लिए संघर्ष जारी रखा। गाॅव के स्कूल में मिडिल स्कूल तक शिक्षा प्राप्त करनें के बाद विदिशा में अपनी बहन के पास रहकर आगे की पढ़ाई की और कड़ी मेहनत कर बगैर कोचिंग के पीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रफुल्ल जनपद सीईओ के पद पर चयनित हुए। यह आष्टी,आठनेर ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होनें कहा कि प्रफुल्ल की सफलता से युवा पीढ़ी को सीख लेना चाहिए।


बच्चों के सपनों को साकार करनें में माता-पिता भी सहयोग करे
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि अक्सर यह देखनें में आ रहा है  माता-पिता द्वारा अपने सपनें बच्चों पर थोपे जा रहे है। माता -पिता यह चिंता नहीं करते कि बच्चों में क्या प्रतिभा है? वे किस फील्ड में जाना चाहते है? उन्होनें कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए माता पिता सहित परिजनों के साथ उनका संवाद जरूरी है। जिससे बच्चे क्या सोचते है?क्या करना चाहते है?किस फील्ड में उनकी रूचि है ?इसकी जानकारी परिजनों को मिलेगी। उन्होनें कहा कि बच्चे बडे़ सपनें देखे और सपनों को साकार करनें के लिए मेहनत करें। साथ ही बच्चों के सपनों को साकार करनें में माता-पिता भी सहयोग करे।


टेलेन्ट को सपोर्ट करे परिवार-समाज
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा से चयनित होकर पाढूर्णा जिले में जनपद पंचायत सौंसर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ प्रफुल्ल लव्हाये नें कहा कि बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा मेरे गाॅव आकर मुझे सम्मानित करनें से पूरा गाॅव अभीभूत है। बैतूल विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री लव्हाये नें कहा कि जिस तरह श्री खण्डेलवाल जी द्वारा हर क्षेत्र के टेलेन्ट को सपोर्ट किया जाता है उसी तरह परिवार और समाज भी टेलेन्ट को सपोर्ट करे। जिससे प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होनें बताया कि सघंर्ष के दौर में पूरा परिवार हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा इसीलिए आज में इस मुकाम तक  पहुचा हूॅ।


कार्यक्रम में भाजपा जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी,आठनेर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील मामाजी टेकपुरे,नगर मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने,जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे,शिवदयाल आजाद,सूरज राठौर,मनोज जगताप,नप उपाध्यक्ष विनय जीतपुरे,कैलाश आजाद,हन्नू कनाठे,पार्षद अजय पोटफोडे,मुन्ना आवठे,माधव सातपुते,निखल सोनी,आशीष बर्डे,राजेश बसंतपुरे,दिलीप आजाद,रामकिशोर लहरपुरे,रोहित कुमरे,उमेश कुमरे,नागौराव दहीकर,शंकर जीतपुरे,चिराग दहीकर,लक्षमण लहरपुरे,कमलेश लव्हाये,नंदू तायवाडे,बसंत गायकवाड,केवल गवीकर,गोविंदराव गवीकर,अनिल लहरपुरे,अनूप उइके सहित पार्टी कार्यकर्ता,ग्रामीण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

GTM Kit Event Inspector: