विधायक दल की बैठक में आतिशी जी के नाम पर लगी मुहर -दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होगी आतिशी
ब्यूरो रिपोर्ट
आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में आतिशी जी के नाम पर मुहर लग गई है। दिल्ली शिक्षा मंत्री आतिशी राज्य की नई सीएम होंगी। विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि दिल्ली विधानसभा के अगले चुनाव तक आतिशी मुख्यमंत्री का पद संभालेंगी।
आप नेता व मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा और उसकी केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश रची। लेकिन आप ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए ऐसी सभी कोशिशों को विफल कर दिया है।