चोरी में लिप्त बदमाशों को शराब तस्करी करते पकडा
भारती भूमरकर
पाथाखेडा पुलिस व्दारा खदान चोरी में लिप्त बदमाश को शराब तस्करी करते पकडा
आरोपी व्दारा पूछताछ पर अपने साथी के साथ कबूला खदान चोरी की घटना में लिप्त होना
आरोपी से 62 लीटर शराब जप्त
02 आरोपीयों को चोरी के मामले में भेजा गया जेल
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री निश्चल झारिया व्दारा आगामी त्यौहारों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश अनुसार जिले में अपराधों की रोकथाम हेतु चल रही लगातार कार्यवाहीयों के तारतम्य में दिनांक 17.09.2024 को पाथाखेडा पुलिस व्दारा आरोपी फिरोज मंसुरी पिता मोहम्मद मोहिद मंसुरी उम्र 19 साल नि. गणेश चौक , शोभापुर को अवैध शराब की तस्करी करते रंगे हाथो पकडकर आरोपी से कुल 62 लीटर शराब जप्त की गई ।
घटना की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है कि दिनांक 17.09.2024 चौकी पाथाखेडा पर मुखबीर व्दारा शराब तस्करी की सूचना चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव को दी गई जिस पर चौकी प्रभारी व्दारा थाना प्रभारी श्री अरविन्द कुमरे को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचित किया गया जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष महोदया श्रीमति कमला जोशी के निर्देश्न में एवं सारणी एस.डी.ओ.पी श्री रोशन जैन के मार्गदर्शन में उनि वंशज श्रीवास्तव एवं चौकी स्टाफ व्दारा कार्यवाही करते हुए आरोपी फिरोज मंसुरी पिता मोहम्मद मोहिद मंसुरी उम्र 19 साल नि. गणेश चौक , शोभापुर से 62 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आरोपी से अन्य अपराधों में लिप्त के शंका होने पर पूछताछ करते आरोपी व्दारा अपने साथी रितेश पिता प्रकाश साहू उम्र 18 साल नि. गणेश चौक , शोभापूर के साथ मिलकर जुलाई माह में हुई तवा 1 खदान में हुई चोरी में लिप्त होना बताया बाद आरोपी की सम्बन्धित अपराध में गिरफ्तारी की गई व अन्य आरोपी रितेश साहू को गिरफ्तार कर चोरी का माल मश्रुका बरामद किया ।
आरोपीगण से कूल 15000/- रुपये का माल मश्रुका पुलिस व्दारा बरामद किया गया ।
टीम – उनि वंशज श्रीवास्तव , सउनि शिवपाल इरपाचे , प्र.आर 333 असीफ खान , प्र.आर 292
बसन्त उईके , आर. 608 सुभाष मण्डलोई , आर. 285 रवि दर्शामा
विशेष भूमिका – आर. 285 रविमोहन दर्शामा