scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों का 5 अक्टूबर तक निराकरण निर्देश

Scn News India

 

नीता वराठे

बैतूल -कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सितंबर माह में सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज लंबित शिकायतों का आगामी 5 अक्टूबर तक 80 प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों का 80 प्रतिशत से कम निराकरण किए जाने वाले विभागीय अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में पदस्थ सभी शासकीय सेवकों को समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति वेतनमान तथा एरियर संबंधी कोई प्रकरण लंबित नहीं होने संबंधी प्रमाण-पत्र अथवा लंबित रहने के कारण की जानकारी कोषालय को उपलब्ध कराने के लिए भी कहा।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने “एक पौधा मां के नाम” अभियान की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में जितने भी पौधे लगाये गये हैं उनकी फोटो वायुदूत एप्प पर अवश्य अपलोड की जाए। बैठक में उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व, खनिज विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यालय को स्वच्छ रखें तथा समय-समय पर अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालय का निरीक्षण करें।

GTM Kit Event Inspector: