एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बैतूल बाजार में किया पौधरोपण ग्रीन आर्मी युवा मंडल के बैनर तले आयोजित हुआ कार्यक्रम
नीता वराठे
बैतूल। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ग्रीन आर्मी युवा मंडल ने बैतूल बाजार में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान मंडल के सदस्यों ने औषधिय एवं फलदार पौधों का रोपण कर देखभाल किए जाने का संकल्प लिया। ग्रीन आर्मी युवा मंडल के अध्यक्ष गजेंद्र पवार ने कहा कि वृक्ष प्रकृति का हम-सबको प्रदत्त अनुपम उपहार हैं। पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार हैं। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत हम पेड़ लगाकर अपनी मां के प्रति तो श्रद्धा व्यक्त करते ही हैं, धरती मां के लिए भी यह हमारी प्रतिबद्धता का सूचक है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के खतरों से बचने और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण कर धरती को हरीतिमा से आच्छादित करने पर जोर दिया।
—नागरिकों को किया प्रेरित—
उपाध्यक्ष संजय पंडाग्रे ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत हर व्यक्ति अपने मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाए, जिससे न केवल पर्यावरण को फायदा होगा, बल्कि समाज में हरियाली और स्वच्छता भी रहेगी। कार्यक्रम के दौरान युवा सदस्यों ने स्थानीय समुदाय को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य न केवल पौधरोपण करना है, बल्कि लोगों को पेड़-पौधों की देखभाल करने के लिए भी प्रेरित करना है। ग्रीन आर्मी युवा मंडल आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष गजेंद्र पवार, उपाध्यक्ष संजय पंडाग्रे, कोषाध्यक्ष अक्लेश खड़िया, सदस्य प्रतीक्षा जांगड़े, नेहा पवार, नंदिनी नामदेव, तनीषा पवार, भानुप्रिया नागौर, दीक्षा पवार, नैतिक राठौर, वैदिक वडुलकर, अथर्व सोनी, श्याम दायरे , जीतेश मालवीय उपस्थित रहे।