scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए 4 अक्टूबर तक किसानों का करें शत प्रतिशत पंजीयन

Scn News India

sury 2

ब्यूरो रिपोर्ट 

समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए 4 अक्टूबर तक किसानों का करें शत प्रतिशत पंजीयन
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिला उपार्जन समिति की बैठक में दिए निर्देश

बैतूल-कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समर्थन मूल्य पर उपज खरीदी हेतु किसानों का पंजीयन 4 अक्टूबर तक शत प्रतिशत कर लिया जाए। श्री सूर्यवंशी खरीफ उपार्जन वर्ष 2024-25 में धान एवं मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) की खरीदी के संबंध में आयोजित जिला उपार्जन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शेष रहे किसानों की भी गिरदावरी को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चोपना क्षेत्र में किसानों की गिरदावरी को समय सीमा में पूर्ण करें, क्योंकि चोपना क्षेत्र में धान की पैदावार अधिक होती है, जिससे किसान अपना पंजीयन समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय हेतु करवा सके। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज के परिवहन हेतु संपूर्ण कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण कर परिवहनकर्ता नियुक्त करें और राईस मिलरों की भी बैठक आयोजित करें। इसके अलावा खरीफ उपार्जन वर्ष 2024-25 के लक्ष्य अनुसार बारदानों की उपलब्धता रखने के निर्देश भी बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दिए।

GTM Kit Event Inspector: