scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सामाजिक अधिकारिता शिविर में 43 दिव्यांगजनों को बांटे उपकरण, निशुल्क मिला उपचार

Scn News India

भारती भुमरकर 

सारनी के मंगल भवन में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, शिविर में एडिप योजना के तहत मोटरइस ट्राइसिकल, ट्राइसिकल समेत अन्य उपकरणों का किया गया निशुल्क वितरण, योजनाओं की दी जानकारी।

सारनी। भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद सारनी के सहयोग से मंगलवार 24 सितंबर 2024 को सारनी के मंगल भवन में दिव्यांगजनों हेतु सुबह 10.30 बजे से सामाजिक अधिकारिता शिविर का अयोजन किया गया। दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडिप योजना के तहत निशुल्क उपकरणों का वितरण किया गया।
मंगल भवन सारनी में शिविर का आयोजन नगर पालिका सारनी अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षद योगेश बर्डे, संगीता मनीष धोटे, किरण झरबड़े, चंद्रा सोनेकर, प्रवीण सोनी, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी , नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के नेता प्रतिपक्ष नेहा दीपक उइके, पार्षद नीतू सोनी, सविता पतरिया, ग्राम भारती महिला मंडल की अध्यक्ष भारती अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ।

सुबह 10.30 बजे शुभारंभ के बाद दिव्यांगजनों की जांच की गई। एमिल्को जबलपुर से आए सदस्यों ने उनकी जांच की। दिव्यांजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। जबलपुर के डॉ. कमल नयन, डॉ. पृथ्वीराज चोहान, विवेक गुप्ता, शिवम चतुर्वेदी ने दिव्यांगजनों की शारीरिक जांच की। उन्हें मोटराइस ट्राइसाकिल 15, सामान्य ट्राइसाइकिल 11, व्हील चेयर 11, बैसाखी 16, छड़ी 7, सीपी चैयर 1, कान की मशीन 8, वितरीत की गई। कुल 43 हितग्राही शिविर में शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला विकलांक पुनर्वास केंद्र बैतूल की स्वाती वरवड़े, जगन्नाथ चंदेलकर, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बैतूल की रोशनी वर्मा का विशेष सहयोग रहा। नगर पालिका परिषद सारनी के योजना शाखा प्रभारी जीएस पांडे, रामराज यादव ने बताया कि दिव्यांगजनों को शासन द्वारा संचालित योनाजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

GTM Kit Event Inspector: