आवश्यक सूचना -पुलिस आरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षण परीक्षा तिथियों में परिवर्तन
ब्यूरो रिपोर्ट
सहायक पुलिस महानिरीक्षक ( चयन / भर्ती) पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षण परीक्षा तिथियों में परिवर्तन कर आगामी संशोधित तिथियां घोषित की गई है। हालांकि दो अलग अलग सूचनाएं सामने आई है। जिन्हे समाचार के साथ अटैच किया गया है।
आरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक (रेडियो) भर्ती वर्ष 2023 के व्दितीय चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन प्रदेश के 10 जिलों- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा बालाघाट, मुरैना एवं रतलाम में दिनांक 23.09.2024 से आयोजित किये जाने की, पूर्व में सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को दी गई थी।
परीक्षा केन्द्रों पर अतिवृष्टि के कारण आ रही कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुये, निम्नलिखित दिनांकों के अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथि दी गई तालिका अनुसार उसी केन्द्र पर दर्शाई गई तिथियों में परिवर्तित की गई है:-
पूर्व की जारी दिनांक संशोधित दिनांक
23.09.2024 11.11.2024
24.09.2024 12.11.2024
25.09.2024 13.11.2024
26.09.2024 14.11.2024
27.09.2024 16.11.2024
28.09.2024 17.11.2024
शेष अभ्यर्थियों की परीक्षण तिथियाँ यथावत रहेंगी और उनमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा हैं। संबंधित अभ्यर्थी अपना संशोधित दिनांक का प्रवेश-पत्र म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल (ESB) की वेबसाईट से डाउनलोड कर, निर्धारित दिनांक को परीक्षण में शामिल हो।