scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बैतूल की वार्षिक साधारण सभा संपन्न 

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल -जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बैतूल की 115वी वार्षिक साधारण सभा  गुरुवार को बैंक प्रधान कार्यालय में संपन्न हुई। वार्षिक आम सभा में कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। वार्षिक आमसभा में बैंक की प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी कु.नीता निगम द्वारा बैंक के आम सभा की विषय सूची अनुसार बैंक की वित्तीय स्थिति एवं वार्षिक बजट आदि विषयों को आमसभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा वार्षिक आमसभा में उनका अनुमोदन किया गया। वार्षिक आम सभा में बैंक अधिकारीगण श्री प्रवीण वर्मा, स्थापना कक्ष प्रभारी श्री सतीश साबले लेख कक्ष प्रभारी, श्री नवल किशोर सूर्यवंशी सीबीएस कक्ष प्रभारी, श्री सचिन गोल्हर विपणन अधिकारी, श्री सौरभ शर्मा स्टोर कक्ष प्रभारी श्री महेश सोनारे फील्ड कक्ष प्रभारी, श्री कमल पवार कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष एवं बैंक के समस्त अंशधारी सदस्यगण, उपायुक्त महोदय सहकारिता बैतूल, नाबार्ड अधिकारी, अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

GTM Kit Event Inspector: