scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

 प्राइवेट कार पर अवैध लाल-नीली-सफ़ेद बत्ती लगाने पर कार्रवाई

Scn News India

 

lalk

नीता वराठे 

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों पर सख़्त कार्रवाई के निर्देशों के पालन में, यातायात प्रभारी श्री गजेंद्र केन द्वारा उपलब्ध बल और पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स लेकर अवैध रूप से सवारी वाहनों का संचालन करने वाले ऑटो/टैक्सी चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

WhatsApp Image 2024 10 02 at 20.39.35 acc6b181

वाहन चेकिंग कार्रवाई के दौरान एक प्राइवेट कार चालक को अवैध रूप से पुलिस की लाल-नीली-सफ़ेद बत्ती का उपयोग करते हुए पाया गया। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन चालक से बत्ती को जप्त कर लिया गया और केंद्रीय मोटर वाहन नियम की धारा 108 के तहत ₹3000 का शमन शुल्क वसूला गया।

WhatsApp Image 2024 10 02 at 20.39.36 afa914dc 1

इसके अतिरिक्त, बिना परमिट के ऑटो में सवारियों का परिवहन करने और सवारियों से अधिक किराया वसूलने की शिकायतों पर यातायात पुलिस बैतूल ने 25 ऑटो की चेकिंग की। जांच के उपरांत उन्हें अग्रिम कार्रवाई हेतु थाने पर खड़ा कराया गया।

 

GTM Kit Event Inspector: