scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

शाहपुर पुलिस ने लूट की घटना का चंद घंटों में किया पर्दाफाश

Scn News India
shahpur
नीता वराठे 
दिनांक 01/10/2024 को फरियादी इम्तियाज पिता तवनगर अली, उम्र 40 वर्ष, निवासी पठान चौक, अमरावती, महाराष्ट्र, ने थाना शाहपुर में एक लिखित आवेदन के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि दिनांक 29/09/2024 को वह ट्रक क्रमांक CG 08 A 7757 में रेत भरकर गुवाड़ी खदान से आकोट, महाराष्ट्र ले जा रहे थे। बरेठा घाट पर चढ़ते समय मंदिर के पास ट्रक खराब हो गया, जिसके कारण उन्हें दिनांक 29/09/2024 से 30/09/2024 तक उसी स्थान पर रुकना पड़ा।
दिनांक 30/09/2024 की दरम्यानी रात लगभग 2:30 बजे चार अज्ञात व्यक्ति आए और ट्रक के चारों ओर घूमकर उसे घेर लिया। आरोपियों ने फरियादी को ट्रक से नीचे उतारा, जिनमें से दो लोगों के हाथ में कुल्हाड़ी थी। उन्होंने फरियादी की गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को कुछ बताया या शोर मचाया तो उनकी जान ले लेंगे। इसके बाद आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट की और उनकी जेब से ₹2500 निकाल लिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ट्रक के डीजल टैंक के ढक्कन को रॉड से तोड़कर पाइप के माध्यम से छह कुप्पियों में लगभग 150 लीटर डीजल भरकर अपनी कार और दो मोटरसाइकिलों में रख लिया।
फरियादी इम्तियाज अली की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 339/2024, धारा 309(4) एवं 309(6) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, एसडीओपी महोदय शाहपुर एवं थाना प्रभारी शाहपुर के मार्गदर्शन में घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में सउनि सुनील कैथवास, सउनि ओ.पी. गढ़वाल, सउनि भीकम सिंह राज, प्रआर 359 मुकेश सिंह साध, प्रआर 193 सेवक लाल कलमे, आर 18 शिवेन्द्र तोमर, आर 228 नीरज पाण्डेय, आर 117 जयकिशन विश्वकर्मा शामिल थे।
टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही आरोपियों को एनएच 46 हाईवे से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
1.राजेश पिता बालक धुर्वे, उम्र 30 वर्ष, निवासी रामपुर माल बड़ा मोहल्ला
2.अनिल पिता प्यारे मर्सकोले, उम्र 40 वर्ष, निवासी दुल्हारा, चोपना
3.राजू धुर्वे पिता शिव धुर्वे, उम्र 26 वर्ष, निवासी टावर के पास, ग्राम बरेठा
जप्त सामग्री:
•एक सफेद रंग की टाटा इंडिगो कार, क्रमांक MP 28 C 8517
•डीजल से भरी हुई कुल छह कुप्पियां (नीले, सफेद, पीले और हरे रंग की), जिनमें कुल 100 लीटर डीजल
•दो कुल्हाड़ियां
•एक रॉड, एक चुंगी, एक 5 फुट लंबी पाइप
•एक मोबाइल
कुल अनुमानित कीमत: ₹3,17,000
महत्वपूर्ण भूमिका: सउनि सुनील कैथवास, सउनि ओ.पी. गढ़वाल, सउनि भीकम सिंह राज, प्रआर 359 मुकेश सिंह साध, प्रआर 193 सेवक लाल कलमे, आर 18 शिवेन्द्र तोमर, आर 228 नीरज पाण्डेय, आर 117 जयकिशन विश्वकर्मा।
शाहपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय जनता में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।