scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

नवनियुक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी ग श्रेणी की पदस्थापना सूची जारी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इन्दौर की मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा वर्ष 2021 के उम्मीदवारों को दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर मध्यप्रदेश माध्यम से चयनित निम्नलिखित राज्य नगरीय प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी “ग” श्रेणी के पद पर सातवें वेतनमान रूपये 36200-114800 (लेवल – 9 ) ग्रेड पे में निर्धारित भत्तों पर कार्यग्रहण करने के दिनांक से नियुक्त करते हुये उनके नाम के समक्ष दशाई गई निकाय में पदस्थ किया गया है। 

GTM Kit Event Inspector: