कलेक्टर ने तहसीलदार प्रदीप तिवारी को जिला पंचायत में किया अटैच – अन्य तहसीलों में भी फेरबदल
नीता वराठे
- पटवारियों की नाराजगी से हुई वहसीलदार की विदाई
- कलेक्टर ने प्रदीप तिवारी को जिला पंचायत में किया अटैच
बैतूल – विगत दिनों हुई पटवारियों की हड़ताल पर उनकी नाराजगी वहसीलदारो पर भारी पड़ी है नतीजन कई के प्रभार बदले गए तो किसी की विदाई हुई। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए तहसीलों में फेरबदल किया है। वही तहसीलदार प्रदीप तिवारी को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिला पंचायत में अटैच कर दिया है।
बता दे की विगत दिनों आधा दर्जन से अधिक पटवारियों का बिना वजह के वेतन काटे जाने से पटवारियों में प्रभारी तहसीलदार प्रदीप तिवारी के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया था। पटवारियों ने इस मामले में कलमबंद हड़ताल किए जाने की चेतावनी भी दे दी थी। इसके अलावा विवादित कार्यप्रणाली के चलते उन्होंने थोक में नामांतरण के मामले भी निरस्त कर दिए थे जिससे लोगों में नाराजगी व्याप्त हो गई थी। इन्हीं सभी वजहों के चलते प्रभारी तहसीलदार प्रदीप तिवारी को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिला पंचायत में अटैच कर दिया है। आदेश में श्री तिवारी को औद्योगिक नीति एवं निवेश के तहत सहयोग समन्वय और भूमि सम्बन्धी व्यवस्थाओं के लिए अटैच किया जाना बताया गया है।
अतुल श्रीवास्तव की बैतूल वापसी
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने तहसीलों में फेरबदल करते हुए बैतूल तहसील में पूर्व में पदस्थ रह चुके अतुल श्रीवास्तव को पुनः प्रभारी तहसीलदार ग्रामीण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रीवास्तव को चिचोली से बैतूल पदस्थ किया गया है। इसके अलावा बैतूल ग्रामीण में पदस्थ नायब तहसीलदार रिचा कौरव को तहसील चिचोली, नायब तहसीलदार राजेश दुबे को प्रभात पट्टन से बैतूल ग्रामीण, नायब तहसीलदार राजकुमार उड़के को बैतूल ग्रामीण से प्रभात पट्टन पदस्थ किये जाने के आदेश भी जारी हो चुके हैं। कलेक्टर के निर्देश हैं कि प्रभातपट्टन के आहरण एवं संवितरण के कार्य से तहसीलदार मुलताई को मुक्त किया जाकर तहसीलदार, प्रभातपट्टन के आहरण एवं संवितरण का कार्य सुश्री डॉली रायकवार, नायब तहसीलदार, प्रभातपट्टन को सौंपा है। इसके अलावा तहसीलदार, बैतूल ग्रामीण एवं /चिचोली की समस्त शक्तियों का उपयोग (आहरण एवं संवितरण कार्य प्रभारी तहसीलदार द्वारा ही किया जाएगा।
जिला पंचायत में किया अटैच
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बैतूल तहसील में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार प्रदीप तिवारी को हटाकर जिला पंचायत में अटैच कर दिया है। श्री तिवारी की विवादित कार्यप्रणाली को लेकर पटवारियों ने एक ज्ञापन भी सौंपा था। श्री तिवारी ने अपने कार्यकाल के दौरान थोक में नामांतरण प्रकरणों को निरस्त किए जाने की कार्यवाही की थी, इससे आवेदकों में भी नाराजगी व्याप्त थी। उनकी जगह अब बैतूल में पूर्व में पदस्थ रहे प्रभारी तहसीलदार को चिचोली से बुलाया गया है।
6 पटवारियों का काटा था वेतन
प्रभारी तहसीलदार प्रदीप तिवारी की मनमानी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खुद राजस्व विभाग के पटवारी उनकी खिलाफत में मैदान में उतर आए थे। जिला पटवारी संघ ने तिवारी को हटाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन तक सौंप कर कलम बन्द हड़ताल किये जाने की चेतावनी जारी कर दी थी। बताया जा रहा है की प्रभारी तहसीलदार प्रदीप तिवारी ने बिना नोटिस जारी किए राजस्व विभाग के 6 पटवारियों का 5 दिन का वेतन काट लिया था। जबकि सभी पटवारी इस अवधि में मुख्यालय पर मौजूद रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे।
बनाया जा रहा दबाव
आरोप लगाए जा रहे हैं कि तिवारी द्वारा पटवारियों पर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें बन्द कराए जाने का अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा था। जबकि यह नियम है कि जब तक शिकायतकर्ता की शिकायत का निराकरण नहीं हो जाता ना ही शिकायत वापस ली जा सकती है और ना ही
आवेदक को शिकायत वापस लिए जाने के लिए बाध्य किया जा सकता है। पटवारियों ने स्पष्ट कर दिया था कि प्रभारी तहसीलदार को नहीं हटाया जाता और काटा गया वेतन वापस नहीं दिया जाता है तो 5 अक्टूबर से कलमबंद हड़ताल का रास्ता अपनाकर सभी पटवारी राजस्व के वाट्सएप ग्रुप से रिमूव हो जाएंगे। इसका परिणाम यह सामने आया कि कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने प्रभारी तहसीलदार प्रदीप तिवारी को जिला पंचायत में अटैच कर दिया।