किराड़ समाज संगठन की महिलाओं द्वारा मनाया गया त्री शताब्दी अहिल्याबाई महोत्सव
नीता वराठे
जिला किराड़ समाज संगठन की महिलाओं के द्वारा त्री शताब्दी अहिल्याबाई महोत्सव इटारसी रोड स्थित किराड़ भवन में मनाया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि विश्व मांगलिक सभा से शामिनी देवो थी एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला किराड़ समाज संगठन समाज की अध्यक्ष प्रमिला सिमैया ने की। राष्ट्र सेविका समिति शाखा कार्यवाहक एवं नगर प्रमुख अनुसुइया अमृते ने देवी अहिल्याबाई के जीवन पर अपने उद्बोधन में प्रकाश डाला ।
उन्होंने बताया कि उस समय में भी उनकी सोच में कितनी दूरदर्शिता थी और वह शिक्षा को लेकर कितनी सजग थी ।इस अवसर पर विधि सलाहकार दर्शना सोलंकी ने महिला उत्पीड़न के बारे में महिलाओं को जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि अत्याचार को सहना नही ,कहना सीखो । आपको न्याय तभी मिलेगा जब आप हम तक पहुंचोगे या प्रशासन से मदद मांगोगे ।
जिला किरार समाज संगठन के द्वारा हर महीने पूर्णिमा पर सुंदरकांड का आयोजन किया जाता है इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा अमरूते, सुनीता नरवरे ,सरिता सोलंकी बेला अमरूत , अनीता खाकरे, रेखा अमरूते, शीला सिमैया ममता डढोरे आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन किराड़ समाज महामंत्री प्रेमलता झपाटे ने किया ।