scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विधायक हेमंत खंडेलवाल प्रज्ञा बौद्ध विहार पहुंचे, अंबेडकर भवन निर्माण हेतु पाँच लाख रुपए देने की घोषणा की

Scn News India

नीता वराठे 

विधायक हेमंत खंडेलवाल ने प्रज्ञा बौद्ध विहार एवं डॉक्टर अंबेडकर भवन भारत भारती ( जामठी) बैतूल में आज आयोजित तथागत भगवान बुद्ध प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के पूर्व वहां पहुंचकर तथागत भगवान बुद्ध को नमन किया एवं सामाजिक बंधुओं की मांग पर अंबेडकर भवन निर्माण हेतु पाँच लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस दौरान रामदास पाटील, प्रोफेसर सुखदेव डोंगरे, एन के मांडवे, धनराज चंदेलकर, गुलाबराव मसतकर, तुकाराम लोखंडे, हरिदास गुजरे, केशव मालवी, विजय बर्डे, योगी दवंडे, एन पी चौकीकर, कौतिका मसतकर, कौसी मालवी, नीलेश्वरी बर्डे, भागीरथी डोंगरे, संध्या पाटिल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

GTM Kit Event Inspector: