scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

दीपावली पर्व पर उपभोक्ता खरीदारी करते समय आवश्यक सावधानी बरते -हेल्पलाइन नं. 1915 अथवा 1800114000

Scn News India

नीता वराठे 

  • दीपावली पर्व पर उपभोक्ता खरीदारी करते समय आवश्यक सावधानी बरते
  • हेल्पलाइन नं. 1915 अथवा 1800114000 पर उपभोक्ता कर सकते हैं शिकायत

बैतूल 28 अक्टूबर,2024/नाप-तौल निरीक्षक बैतूल श्री शैलेन्द्र सिंह पंवार दीपावली के त्यौहार पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जानकारी देते हुए बताया कि पैकबंद खाद्य पदार्थ खरीदते समय पैकेट पर एम.आर.पी., मैनुफेक्चर डेट, एक्सपायरी डेट, कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर, निर्माता का पूर्ण नाम एवं पता आदि घोषणाएं देखकर ही खरीदी करें। एम.आर.पी. मूल्य अधिक वस्तु का भुगतान ना करें, मिठाई खरीदते समय खाली डब्बे के वजन के बराबर अतिरिक्त मिठाई का वजन कराएं। बर्तन पॉलीथीन सहित ना तुलवायें। उपभोक्ताओं द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत कार्यालय निरीक्षक, नाप-तौल बैतूल, नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नं. 1915 अथवा 1800114000 पर की जा सकती है।

 

GTM Kit Event Inspector: