बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल बने भाजपा के सक्रिय सदस्य भाजपा जिला अध्यक्ष नें दिलवाई सक्रिय सदस्यता
नीता वराठे
- बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल बने भाजपा के सक्रिय सदस्य
- भाजपा जिला अध्यक्ष नें दिलवाई सक्रिय सदस्यता
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान संगठन पर्व के बाद सक्रिय सदस्य बनानें का अभियान शुरु हो गया है। इस अभियान के तहत मंगलवार को बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल की सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण कर उन्हें भाजपा का सक्रिय सदस्य बनाया गया।
बैतूल विधायक कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला नें मंगलवार को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल को भाजपा की सक्रिय सदस्यता दिलवाई । इस मौके पर पूर्व बैतूल भाजपा जिला अध्यक्ष एवं सक्रिय सदस्यता के बैतूल जिला प्रभारी बसंत बाबा माकोडे़,कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य,गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान संगठन पर्व के तहत 29 अक्टूबर तक बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें अपनी रेफरल आई.डी. से 12 हजार 787 लोगों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलवाई है।