scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

नवगठित जिले पांढुर्ना, मऊगंज और मैहर में खुलेंगे नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

नवगठित जिले पांढुर्ना, मऊगंज और मैहर में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला कार्यालय खोले जायेंगे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और निगम के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि इससे जिले के पात्र उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकेगा।

मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि निगम के अधिकारियों को गृह भाड़ा भत्ता भी अब राज्य शासन के अधिकारी-कर्मचारियों की तरह मिलेगा। द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के सीधी भर्ती के पदों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित पदों को वाक-इन, इंटरव्यू के माध्यम से भरा जायेगा। निगम में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिये 7 माह का अतिरक्ति समय दिया गया है। उन्हें अभी कुशल श्रमिक का वेतन दिया जायेगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 17 हजार 500 रूपये प्रति माह दिये जायेंगे। वर्ष 2023-24 के उपार्जन कार्य में सक्रिय योगदान के लिये एक माह के मूल वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इससे लगभग 800 अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

GTM Kit Event Inspector: