scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अवैध गांजा मादक पदार्थ परिवहन करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Scn News India

ganja 1

नीता वराठे 

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झरिया के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में अवैधानिक कार्यवाही में संलिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। जिसके फल स्वरुप अवैध शराब के परिवहन और नशे के कारोबार में संलिप्तता के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस सतर्क थी और विभिन्न स्रोतों से अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय और परिवहन की जानकारी जुटा रही थी। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस बैतूल ने दिनांक 30.10.2024 को तीन आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

WhatsApp Image 2024 10 30 at 16.26.41 c8d5adaf

दिनांक 29-30 अक्टूबर की रात को कोतवाली पुलिस टीम को एक मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन क्रं. MP 48 CA 2179 से नागपुर-भोपाल हाईवे पर गांजा लाया जा रहा है। पुलिस ने सोनाघाटी पारधीढाना हाईवे पर नाकाबंदी की। नागपुर की ओर से आ रही उक्त वाहन को रोक कर उसमें सवार संदेही व्यक्तियों से पूछताछ की गई।

आरोपियों की पहचान:

1. अजय पवार उर्फ अज्जू डेको (पिता शंकर पवार), उम्र 33 वर्ष, निवासी संजय कालोनी, थाना गंज, बैतूल

2. परमेश्वर उर्फ गजनी धुर्वे (पिता रामराव धुर्वे), उम्र 29 वर्ष, निवासी संजय कालोनी, थाना गंज, बैतूल

3. दीपक मोरवंशी (पिता राजबीर उर्फ बबलू मोरवंशी), उम्र 26 वर्ष, निवासी भग्गूढाना, थाना गंज, बैतूल

मादक पदार्थ की जब्ती:
आरोपी परमेश्वर के पास से सफेद प्लास्टिक की थैली में खाकी रंग की थैली मिली, जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा 3 किलो 212 ग्राम था। गांजा रखने व विक्रय के वैध दस्तावेज पूछे गए, जो उनके पास नहीं पाए गए। मौके पर गवाहों के समक्ष गांजा जब्त कर तीनों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया।

जब्त सामान:

1. अवैध मादक पदार्थ गांजा – 3 किलो 212 ग्राम, अनुमानित कीमत लगभग 30,000 रुपये।

2. मारुति सुजुकी अल्टो वाहन क्रं. MP 48 CA 2179, अनुमानित कीमत 3,32,000 रुपये।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्यवाही में थाना कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उनि नरेन्द्र उईके, उनि वहीद खान, प्र. आर. 164 शुभम चौबे, आर. 83 अनिल बेलवंशी, आर. 56 नितिन चौहान, और आर. 369 शिवकुमार की सराहनीय भूमिका रही।

 

GTM Kit Event Inspector: