scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

दिव्यांगों के उत्थान के लिए केंद्रीय मंत्री से सौजन्य मुलाकात

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल जिले में दिव्यांगों के उत्थान व उनके विकास शिक्षा रोजमर्रा की समस्याओं को लेकर दिव्यांग उत्थान समिति ने केंद्रीय जनजातिय मंत्री श्री डी , डी उईकेजी से उनके निवास पर जाकर दीपावली व जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विधानसभा के प्रभारी श्री मधु पाटणकर जी दिव्यांग उत्थान समिति के संयोजक श्री पर्वतराव धोटे ने मुलाकात कर आगामी दिनों में बैतूल जिले में भव्य दिव्यांग सिविरका आयोजन किया जाएगा।

जिसमें दिव्यांगों की मूलभूत आवश्यकता तथा उनके रोजगार उनके स्वस्थ शिक्षा के वह उन्हें इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की मांग करते हुए बैतूल जिले में दिव्यांगों के लिए दिव्यांग स्कूल खोलने की मांग कि जिस पर सांसद व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री से बात कर बैतूल के दिव्यांगों की बात को मैं उच्च स्तर तक पहुंच कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जाएगा पिछली बार भी सांसद महोदय जी के अथक प्रयासों से बैतूल जिले में लगभग 350 ट्राई साइकिल वितरित की थी आगामी दिनों में भी भव्य विशाल शिविर का आयोजन किया जाएगा हम सब मिलकर उनकी मदद करें जिन्हें मदद की आवश्यकता है मानव सेवा ही माधव सेवा है. 

GTM Kit Event Inspector: