scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Gwalior

युवा पीढ़ी पुरातात्विक धरोहर को सहेजने में सहभागी बने – ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

विश्व धरोहर सप्ताह के उपलक्ष्य लगाई गई है यह प्रदर्शनी 

युवा पीढ़ी ऐतिहासिक विरासत व पुरातात्विक धरोहर को जाने-समझें और इसके संरक्षण में भी सहभागी बनें। प्राचीन धरोहरें हमें जीवन जीने की कला भी सिखाती हैं। इस आशय के विचार ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विश्व धरोहर सप्ताह के तहत केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल में लगाई गई “शिव पुत्र गणेश” पर आधारित सात दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। 

ग्वालियर किला परिसर में स्थित गूजरी महल में यह प्रदर्शनी राज्य शासन के संस्कृति विभाग से संबद्ध अभिलेखागार एवं संग्रहालय के तत्वावधान में लगाई गई। प्रदर्शनी में ललितकला महाविद्यालय, सीएम राइज कन्या स्कूल किलागेट एवं शोधार्थी विद्यार्थियों ने अपने छायाचित्र सजाए हैं। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। साथ ही प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर उप संचालक पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय श्री पी सी महोबिया, शासकीय ललितकला महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मधुसूदन शर्मा, प्रो. मनोज अवस्थी तथा पुरातत्व एवं अभिलेखागार का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।