scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अवैध उत्खनन में लिप्त 05 डम्पर जप्त

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उप संचालक खनि प्रशासन बैतूल के मार्गदर्शन में अवैध उत्खननपरिवहन एवं भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए खनिज अमले के साथ सहायक खनि अधिकारी एवं प्रभारी खनि सर्वयर द्वारा मंगलवार को बैतूल बाजार रोड पर खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए 01 डम्पर क्रमांक MP04-HE-7037 को जप्त कर पुलिस थाना बैतूल बाजार की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। वहींमुलताई क्षेत्र में खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए 03 डम्पर क्रमांक क्रमशः MP48-H-1126, MH49-AT-7037, MP28-H-4295 को जप्त कर पुलिस थाना मुलताई में खड़ा किया गया है।

    खनि निरीक्षक बैतूल द्वारा मुलताई क्षेत्र के अन्तर्गत दुनावा रोड पर खनिज अमले के साथ खनिज मुरूम का अवैध परिवहन करते हुए 01 डम्पर क्रमांक MP 48 MB-0786 को जप्त कर खड़ा किया गया है। इसी प्रकारमुलताई क्षेत्र अंतर्गत सरपंच व सचिव ग्राम पंचायत कामथ द्वारा मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के समक्ष दी गई शिकायत ग्राम कामथ में हो रहे खनिज मुरूम के अवैध उत्खनन पर खनि निरीक्षक द्वारा शिकायती स्थल की जांच की गई जांच में ग्राम कामथ स्थित निजी भूमि खसरा क्रमांक 71/3 व 71/4 क्षेत्र पर भूमि स्वामी आशीष पिता लखनलाल डहारे द्वारा खनिज मुरुम का अवैध उत्खनन कर खनिज का परिवहन किया जाना पाया गयाजिसपर खनि निरीक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया गया। उपरोक्त अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर कार्यवाही निरंतर खनि निरीक्षक अमले के साथ सतत जारी है।

GTM Kit Event Inspector: