scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जनसुनवाई शिविर में 30 से अधिक शिकायतों का हुआ समाधान

Scn News India

 

नीता वराठे 

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बैतूल में जनसुनवाई के उद्देश्य से एक विशेष शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पुलिस अधीक्षक बैतूल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों की सुनवाई कर समाधान किया गया।

शिविर के दौरान बैतूल जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लगभग 30 से अधिक शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याओं का समाधान पाया। प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनने और समझने के बाद, तत्काल निराकरण की प्रक्रिया अपनाई गई ताकि शिकायतकर्ताओं को त्वरित राहत मिल सके।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और जनसामान्य की समस्याओं का यथासंभव त्वरित समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसे शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा ताकि जिले के लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए सक्षम मंच प्राप्त हो।

जनसुनवाई शिविर के इस आयोजन से उपस्थित शिकायतकर्ताओं में संतोष और विश्वास का माहौल देखने को मिला, जो पुलिस प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को और सशक्त करता है।

GTM Kit Event Inspector: