scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Indore

समय-सीमा में प्रकरण निराकृत नहीं करने वाले 16 अधिकारियों के विरूद्ध लगाई पेनल्टी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इंदौर जिले में लोकसेवा ग्यारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर आज 6 अधिकारियों पर आर्थिक पेनल्टी लगाई है। इसे मिलाकर जारी नवम्बर माह में अब तक कुल 16 अधिकारियों पर कलेक्टर द्वारा पेनल्टी लगाई जा चुकी है।

            इंदौर जिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा लोकसेवा ग्यारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित कराया जा रहा है। श्री सिंह द्वारा निराकरण की प्रगति की लगातार समीक्षा की जा रही है। समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने आज 6 अधिकारियों के विरूद्ध 7 हजार 750 रुपये की पेनल्टी लगाई है। जिन अधिकारियों के विरूद्ध पेनल्टी लगाई गई है उनमें नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, मानपुर, सिमरोल तथा खुडे़ल के नायब तहसीलदार, बिचौली हप्सी और मल्हारगंज के तहसीलदार शामिल है। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा इससे पूर्व भी नवम्बर माह में 10 अधिकारियों पर पेनल्टी लगाई जा चुकी है। इनमें कनाडिया, बिचौली हप्सी और खुड़ेल के तहसीलदार, ग्राम पंचायत बांक, बुढ़ी बरलई, कुड़ाना, अजनोद तथा पिवड़ाय के सचिव, बेटमा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और नगर निगम के स्वास्थ्‍य अधिकारी शामिल है।

GTM Kit Event Inspector: