scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उईके ने चिखलार आश्रम में किया वटवृक्ष पूजन -ध्यान और प्रार्थना की

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उईके ने चिखलार आश्रम में किया वटवृक्ष पूजन
  • चिखलार आश्रम के पवित्र वातावरण में ध्यान और प्रार्थना की

बैतूल। घोड़ाडोंगरी की विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंग उइके शनिवार को बैतूल प्रवास के दौरान चिखलार स्थित संत श्री आशारामजी बापू के आश्रम पहुंचीं। यहां उन्होंने संत श्री आशारामजी बापू के श्री विग्रह के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया और वटवृक्ष का पूजन एवं परिक्रमा की। आश्रम में उन्होंने ध्यान और प्रार्थना के बाद गौ सेवा का लाभ लिया।
इस अवसर पर श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के संरक्षक राजेश मदान ने विधायक श्रीमती उइके का सत्साहित्य और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। श्री मदान ने बताया कि विधायक उइके ने आश्रम के शांतिपूर्ण वातावरण में समय बिताया और समिति के सेवाकार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

विधायक ने आश्रम में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया और गौ माता के चारे आदि के लिए सहयोग राशि प्रदान की। उन्होंने समिति के सेवाभावी कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।
संरक्षक के निवास पर हुआ स्वागत
विधायक समिति के संरक्षक राजेश मदान के निवास पर भी पहुंचीं, जहां उनका पुष्पहार और पूज्य बापूजी का सत्साहित्य भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक राजेश मदान के साथ आश्रम संचालक राजू भाई, मोहन मदान, आदर्श मालवीय, शिवम सोनी आदि उपस्थित थे। विधायक गंगा उईके ने समिति के समर्पण और सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए इसे समाज सेवा का आदर्श बताया।

GTM Kit Event Inspector: