scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शिविर आयोजित

Scn News India

भारती भुमरकर 

शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में मंगलवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक श्री मुरली बूराएग्जीक्यूटिव आफिसर श्री पवन बिसोनेरिलेशनशिप मैनेजर एसबीआई लाइफ श्री आकाश कुलनकर उपस्थित रहे। शिविर में संस्था  के 80 से अधिक नव प्रवेशित छात्राओं ने अपना बैंक खाता खोला एवं आधार को मोबाइल से लिंक करवाया।

       शिविर में मुख्य अतिथि श्री मुरली बूरा ने पोस्ट आफिस एवं बैंक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पोस्ट आफिस 200 वर्षों से जन-जन में लोकप्रिय एवं विश्वसनीय संस्था रही है। बैंकिंग क्षेत्र में कदम रखने के बाद डिजिटल इंडिया को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे है। इण्डियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्देश्य सभी भारतीयों को सुलभ सस्ती और विश्वसनीय बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है। जिसमें ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजनापीएम किसान निधि योजनाअटल पेंशन योजनाप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनासुकन्या समृद्धि योजना आदि के सफल क्रियान्वयन में गांव-गांव तक आम जन को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई है। केवल आधार कार्ड के आधार पर बैंक खाते खोलने से इस प्रक्रिया को अत्यंत सुगम बनाया गया है। आईपीपी बैंक के माध्यम से वर्तमान समय में मनरेगा में दी जाने वाली मजदूरीछात्रवृत्तियांसामाजिक कल्याण योजनाएं और अन्य प्रकार की सरकारी सब्सिडी भी हर ग्राहक तक डाकिए के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।

       कार्यक्रम का संचालन संस्था की श्रीमती विनिता पाटील ने किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री दिलीप कुमार सोनीप्लेसमेंट आफिसर श्री विवेक दायमाप्राचार्य श्री रेवा शंकर पंडाग्रेसभी अधिकारी कर्मचारीबैंक खाता खोलने वाली टीम में श्री दयाल धुर्वेश्रीमती अलका ठाकरेश्रीमती त्रिवेणी मालवीश्री भावेश प्रजापति एवं श्री शरद गुरवे उपस्थित रहे।