रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामला -रंजीत सिंह और प्रकाश शिवहरे की अग्रिम जमानत याचिका खारिज-तीन को मिली जमानत
भारती भुमरकर
सारणी बगडोना के भाजपा नेता एवं प्रतिष्ठित व्यवसाई स्वर्गीय रविंद्र देशमुख आत्महत्या के हाईप्रोफाइल मामले में 4 दिसम्बर को बड़ी अपडेट निकल आई है। जानकारीनुसार आरोपियों द्वारा जबलपुर हाईकोर्ट में रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे,नाजिया,दीपक शिवहरे , शमीम,अभिषेक साहू, नसीम रजा, भोला सिंह ने अग्रिम जमानत याचिका लगाईं थी। जिसमे कोर्ट ने फरार रंजीत सिंह और प्रकाश शिवहरे की अग्रिम जमानत खारिज कर दी है।
वही फरार नाजिया सहित जेल में बंद दीपक और शमीम को जमानत मिल गई है। इसके अलावा जेल में बंद अभिषेक साहू, नसीम रजा, भोला सिंह को हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिली है। फिलहाल प्रमोद गुप्ता ने जमानत की अर्जी नहीं लगाईं है।