नगर पालिका परिषद सारनी में सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्त
भारती भूमरकर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने नगरीय निकाय के उप निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में नगर पालिका परिषद सारनी में सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्त की है। जारी आदेश के अनुसार प्रभारी नायब तहसीलदार घोड़ाडोंगरी री संतोष कुमार पथोरिया को नगर पालिका परिषद सारनी में सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय के उप निर्वाचन 2024 के तहत नगर पालिका परिषद सारनी के वार्ड क्रमांक 33 में 9 दिसंबर 2024 को मतदान तथा 12 दिसंबर 2024 को मतगणना होनी है। इसी के तहत सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्त की गई है।