scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कड़कड़ाती ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों को वितरित कर रहे कम्बल

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • कड़कड़ाती ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों को वितरित कर रहे कम्बल
  • श्री योग वेदांत सेवा समिति लगातार कर रही सराहनीय सेवा

बैतूल। जिले में सोमवार और मंगलवार की रात अचानक शीतलहर बढ़ गई जिसे देखते हुए संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के साधक ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों के बीच पहुंच गए और उन्हें गर्म कम्बल वितरित करके रैन बसेरा पहुंचाया। समिति के संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि समिति द्वारा ठंड से बचाव के लिए मंगलवार, बुधवार की सर्द रात को जब पारा 8.4 तक गिर चुका था। हाड़ कपाती, कड़कड़ाती ठंड के मौसम में समिति के साधकों द्वारा गंज, रेलवे स्टेशन, बड़ोरा, सदर, शासकीय अस्पताल, बस स्टेंड आदि क्षेत्रों में घूम घूमकर जरूरतमंदों को गर्म कम्बल वितरित करके लगातार सेवा की जा रही है।

साथ ही सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे सो रहे कुछ लोगों को साधकों ने प्रशासन द्वारा संचालित रैन बसेरा में पहुंचाया। श्री मदान ने शहर की सामाजिक संस्थाओं एवं आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जब भी कोई जरूरतमंद ठंड से ठिठुरता हुआ दिखाई दें तो तत्काल उसकी गर्म वस्त्रों, कम्बल, भोजन आदि से यथासंभव सहायता करें अथवा हमारी समिति को 9425077329 पर सूचित करें। हम उनकी बेहतर व्यवस्था का प्रयास करेंगे। इस पुनीत सेवा कार्य में समिति संरक्षक राजेश मदान के साथ साधक राजीव रंजन झा, रविकांत आर्य, परसराम मर्सकोले, मोहन मदान, प्रवीण माने, अनूप मालवीय, अजय देवकते, रोहित मिश्रा, अलकेश सूर्यवंशी, देवेंद्र कड़ू सहित अन्य कई साधक सहभागी हो रहे है।

GTM Kit Event Inspector: