चिल्कापुर में जनपद स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन

धनराज साहू तहसील ब्यूरों
भैंसदेही:- दिव्यांग बच्चों की शीघ्र पहचान एवं त्वरित दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के उद्देश्य से जनपद पंचायत भैंसदेही के तत्वाधान में ग्राम पंचायत चिल्कापुर प्रांगण में जनपद स्तरीय दिव्यांग शिविर का आयोजन आज 03 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैंसदेही द्वारा जारी आदेशानुसार इस शिविर में जनपद पंचायत क्षेत्र के उपस्थित समस्त 18 वर्ष तक के संभावित दिव्यांग बच्चों में दिव्यांगता की त्वरित पहचान कर उन्हे पात्रता अनुसार दिव्यांग प्रमाण पत्र (यूडीआईडी कार्ड ) जारी किए जायेंगे ताकि उन्हें शासन की पेंशन योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैंसदेही द्वारा आदेश जारी कर जनपद क्षेत्र के समस्त सचिव एवं रोजगार सहायकों को अपनी अपनी पंचायत क्षेत्र में शिविर का प्रभावी प्रचार प्रसार कर संभावित दिव्यांग बच्चों को परीक्षण हेतु शिविर में उपस्थित कराने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित बच्चों को अपने साथ स्वयं की दो पासपोर्ट साइज फोटो ,बच्चे का आधार कार्ड, बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड एवं समग्र परिवार आईडी की छायाप्रति व मोबाईल नंबर साथ में लाना आवश्यक होगा। जनपद पंचायत भैंसदेही द्वारा 18 वर्ष तक के संभावित दिव्यांग बच्चों को परीक्षण हेतु आज ग्राम पंचायत चिल्कापुर प्रांगण में आयोजित दिव्यांग शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित कराकर शिविर का लाभ लेने की अपील की गई है।