scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

मुलताई पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण का त्वरित खुलासा —नाबालिग मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Scn News India

*थाना मुलताई पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण का त्वरित खुलासा —नाबालिग मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेन्द्र जैन के कुशल मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मुलताई श्री शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मुलताई पुलिस ने बस स्टैंड के समीप शहीद स्मारक क्षेत्र में घटित चाकूबाजी/हत्या के प्रकरण का त्वरित खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण :
दिनांक 28.10.2025 को फरियादी सतीश पिता शिवपाल उइके, उम्र 19 वर्ष, निवासी कामथ ने थाना मुलताई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पूर्व से मटन मार्केट निवासी नाबालिग आरोपी से रंजिश चल रही थी थी। उक्त दिन दोपहर में विवाद के पश्चात रात्रि लगभग 08:00 बजे फरियादी अपने साथियों के साथ श्री होटल के सामने संदीप की चाय की दुकान पर बैठा था, तभी शुभम उर्फ टिक्कू तथा नाबालिग आरोपी वहाँ पहुँचे और पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगे।
थोड़ी देर बाद उनके अन्य साथी गौरव सोनी, नितिन सोनी भी वहाँ आ गए और सभी ने मिलकर फरियादी एवं उसके साथियों से मारपीट की। इस दौरान मुख्य नाबालिग आरोपी ने अपने पास रखे धारदार लोहे के चाकू से आदित्य टेकाम के पेट में वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार हेतु उसे बैतूल जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उपरोक्त घटना की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी मुलताई नरेंद्र सिंह परिहार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल को सुरक्षित करवा कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई ।
अपराध पंजीयन
उक्त घटनाक्रम में थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 1028/25, धारा 103(1), 109, 296, 351(3) भारतीय न्याय संहिता तथा धारा 3(1)(द), 3(2)(व) अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपीगण :
1. चाकू मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी नाबालिग (17 वर्ष), निवासी मुलताई

2. राहुल उर्फ करण उर्फ धोपाडे पिता मुन्नालाल पवार उम्र 19 साल निवासी मासोद रोड मुलताई

3. शुभम उर्फ टिक्कू मंसूरे पिता जगदीश मंसूरे उम्र 18 साल 3 माह निवासी गांधी वार्ड मुलताई।
उपरोक्त आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा भोपाल से पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।