scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पुर्व सैनिको द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Scn News India

भारती भूमरकर 
बाबा मठारदेव की नगरी में प्रथम वर्ष पुर्व सैनिक समारोह आयोजित किया जाता है पुर्व सैनिक ब्लाक घोड़ाडोंगरी अध्यक्ष फौजी मुन्नालाल कापसे जी वह सचिव अनिल साकरे ने बताया कि 1965,1971,1999, की ऐतिहासिक जीत के नायक भारतीय सैना के वीर सैनिक की शाहादत और शौर्य बलिदान की याद किया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केप्टन (नेवी) श्री सुमित सिंह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विशेष अतिथि श्री व्ही के कैथवास मुख्य अभियंता  शहीद स्मारक न्यु बस स्टैंड सारनी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही मंगल भवन में आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह के देहावसान पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए स्थगित किया गया। 

GTM Kit Event Inspector: