मुख्यमंत्री जनकल्याण के तहत वार्ड 19 में शिविर, 80 में से 47 आवेदनों का निराकरण
भारती भूमरकर
- मुख्यमंत्री जनकल्याण के तहत वार्ड 19 में शिविर, 80 में से 47 आवेदनों का निराकरण
- केंद्र व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की दी जानकारी।
सारनी। केंद्र एवं राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शुक्रवार 27 दिसंबर को वार्ड 19 में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर में 80 शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें से 47 का मौके पर निराकरण किया गया।
नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत वार्डों में लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वार्ड 19 में आयोजित शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, पार्षद मो. जफर अंसारी, उपयंत्री कमलेश पटेल, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, रामकिशोर भलावी, योगेश धोटे, महिला बाल विकास विभाग से रश्मि अकोदिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे। शिविर में प्राप्त 80 शिकायतों में से 47 का मौके पर निराकरण किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।