सीएसी, बीएसी की चयन सूची में नाम जोड़े जाने की मांग

ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। भीमपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरुवा पिपरिया में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक आशाराम धुर्वे ने सीएसी, बीएसी विज्ञान विषय की चयन सूची में नाम शामिल नहीं होने पर जिला शिक्षा केंद्र में शिकायत की है। आवेदन के माध्यम से श्री धुर्वे ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार सीएसी, बीएसी पद के लिए जिला शिक्षा केंद्र बैतूल में आवेदन किया था। आवेदन जमा करने के बाद उनका चयन पात्र एवं अपात्र सूची में किया गया। पात्र होने के बाद समस्त दस्तावेजों का सत्यापन होने के पश्चात जिला काउंसलिंग 30 अगस्त 2024 को की गई। काउंसलिंग में उपस्थित होकर समस्त दस्तावेज जमा कर किए गए एवं काउंसलिंग पंजी में हस्ताक्षर भी किए। इसके बाद जारी चयन सूची में नाम शामिल नहीं है। माध्यमिक शिक्षक श्री धुर्वे ने आवेदन के माध्यम से उनका नाम चयन सीएसी, बीएसी की चयन सूची में नाम जोड़े जाने की मांग की है।