scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मेहरा समाज के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • मेहरा समाज के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का किया पुतला दहन
  • भाजपा को दलितों का आगे बढ़ना पसंद नहीं: श्री बेले 
बैतूल। मेहरा समाज के प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष छन्नू बेले के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आमला जनपद पंचायत चौक पर बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मेहरा समाज के प्रदेश प्रवक्ता श्री बेले ने कहा कि विगत दिनों बाबा भीमराव अंबेडक के लिए आपत्तिजनक बातें संसद भवन में कहना अमित शाह की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। डॉ.भीमराव अंबेडकर हमारे व पूरे देश कि जनता के आदर्श हैं। देश की आजादी और नवनिर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों का अपमान करके भाजपा और अमित शाह ने अपनी मानसिकता दिखा दी है। उन्होंने कहा कि बैतूल जिले में जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी ने दलित समाज का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला जलाया है।
उक्ताशय के वक्तव्य अनुसूचित जाति के मेहरा समाज के कार्यकर्ताओं ने आमला जनपद चौराहा पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया तथा समस्त भारत देश में निवासरत अनुसूचित जाति, जनजाति पिछड़ा वर्ग भारत की 90 प्रतिशत जनसंख्या को आर्थिक रूप से गुलाम बनाने की भारतीय जनता पार्टी की षड्यंत्र नीति से बचकर एकजुट होने का संदेश दिया। पुतला दहन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, एनएसयूआई अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद नागले, ब्लाक अध्यक्ष मनीष नागले, उपाध्यक्ष निगम बेले, अंबेडकर विचारधारा मंच के उपाध्यक्ष आंसू बर्डे, प्रभाकर उबनारे, शुभम बेले, मनीष बचले, अमित बेले, दिलीप मोरले, दीपक मोरले, कमल बामने सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
—भाजपा की पूरी सोच अंबेडकर जी एवं संविधान के विरुद्ध—
श्री बेले ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति गरीब तथा पिछड़ा वर्ग के लोग यदि जरा सा भी आगे बढ़ते हैं तो मनुवादी विचारधारा से प्रसिद्ध भारतीय जनता पार्टी के लोग कोई भी अलग-अलग आरोप लगाकर उनका पुतला जलाते हैं तथा अपमान करते हैं, ताकि कोई भी दलित आगे ना बड़े सके। अब समय आ गया है कि समुचे अनुसूचित जाति, जनजाति अल्पसंख्यक तथा पिछड़ा वर्ग के लोग मिलकर मनुवादी ताकतों का पुरजोर विरोध तथा संविधान की रक्षा करें, नहीं तो आने वाले समय में यह भारत की 90 प्रतिशत जनसंख्या को आर्थिक रूप से गुलाम बनाने का कुचक्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री खड़गे ने कुछ भी गलत नहीं कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के लोग फोटो खींचने का कंपटीशन कर रहे हैं। मैं किसी की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा नहीं कर रहा हूं, बल्कि मैं वास्तविकता बात कर गरीबी, बेरोजगारी, समानता और संविधान की रक्षा की बात कर रहा हूं। भाजपा की पूरी सोच अंबेडकर जी एवं संविधान के विरुद्ध है। वह योजना बद्ध तरीके से सरकारी संस्थाओं को बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बेचकर जहां गरीबों की सरकारी नौकरियों को खत्म कर रहे हैं और आउटसोर्स का कल्चर शुरू कर मजबूर और गरीबों का शोषण कर रहे हैं। हमें भाजपा की चालकों से सतर्क रहना है।
GTM Kit Event Inspector: