हर प्रतियोगिता आगे बढ़ने का अवसर देती है-ऋतु खण्डेलवाल

ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल में 8 फरवरी को वार्षिक खेल दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर कक्षा सातवी से 9वीं कक्षा से 650 विद्यार्थियों ने 16 खेलो में सहभागिता कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर आर.डी.पब्लिक सकूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने विजेता-उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीमती खण्डेलवाल ने कहा कि प्रतियोगिता का जज्बा हमेशा हमारे दिलों में होना चाहिए। साथ ही हमे यह भी याद रखना चाहिए कि जब एक विेजता बनता है तो दूसरा सीखता है। उन्होने कहा कि हर प्रतियोगिता हमें आगे बढ़ने और सुधार करने का अवसर प्रदान करती है।

मेहनता और समर्पण से मिलती है सफलता
आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल में वार्षिक खेल दिवस की शुरूवात मशाल प्रज्जवल से हुई। इसके बाद चार छात्र सदनों ने शानदार मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रत्येक सदन के प्रतिनिधियो ने पूरे जोश और उत्साह के साथ खेल भावना को प्रदर्शित किया। वार्षिक खेल दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जेएच कॉलेज बैतूल की क्रीड़ा अधिकारी नीलिमा पीटर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार मौजूद रहे। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने कहा कि सफलता जीतने से नहीं मिलती है बल्कि उस मेहनत और समर्पण से मिलती है जो प्रत्येक प्रतियोगिता में झलकती है। नीलिमा पीटर ने अपने उद्बोधन में आरडी पब्लिक स्कूल की शैक्षणिक प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि आरडी पब्लिक स्कूल न केवल अकादामिक रूप् से बल्कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समग्र व्यक्तित्वों का निर्माण कर रहा है।

सतपुड़ा हाउस रहा विजेता
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता सदनों की घोषणा की गई। इस वर्ष सतपुड़ा हाउस शानदार प्रदर्शन करते हुए चैपियनशिप जीती। साथ ही हिमालय हाउस उपविजेता रहा। आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर एवं अतिथियों द्वारा विजेता टीमो को ट्राफी भेंटकर पुरूस्कृत किया।


