scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Jabalpur

फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले सेंटर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत मिलने पर कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना के निर्देश में अनुविभागीय दंडाधिकारी तहसील रांझी द्वारा घमापुर चौराहे स्थित मलिक एसोसियेट संचालक जुबैर मलिक मंसूरी पिता मकसूद अहमद की एमपी ऑनलाईन की दुकान को सील किया गया। सील की गई दुकान से अनाधिकृत रूप से ट्रेस पास कर साक्ष्‍य के साथ छेड़छाड़ एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पर आरआई श्री सुधीर सोनी द्वारा बेलबाग थाना में संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

GTM Kit Event Inspector: