scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार,मोटरसाइकिल बरामद

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी द्वारा चोरी के प्रकरणों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुलताई पुलिस की लगातार अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई । थाना मुलताई के अपराध क्रमांक 11/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. दिनांक 05/01/2025 प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार।
*घटना का विवरण*
थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 11/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत 5 जनवरी 2025 को एक मोटर साइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया था। मामले के अनुसार, फरियादी डोमेश भरने, निवासी वार्ड नं. 07 लांजी, ने शिकायत की थी कि 16 दिसंबर 2024 की रात करीब 7 बजे वह अपनी लाल महरून रंग की होण्डा सीबी साइन एसपी मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नं. MP 50 ML 2366) को अपने किराये के मकान के बाहर खड़ा करके अपने कमरे में चला गया था। बाद में जब वह 9 बजे वापस बाहर आया, तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। शिकायत पर थाना मुलताई में चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया ।
*पुलिस द्वारा कार्यवाही*
चोरी गई मोटरसाइकिल की तलाश में पुलिस द्वारा जिले के सभी थानों और चौकियों को सूचित किया गया। एसडीओपी मुलताई श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी।
आज दिनांक 14 फरवरी 2025 को थाना मुलताई को सूचना मिली कि सोनू उर्फ गोलू निवासी पाथाखेड़ा, चोरी की मोटरसाइकिल लेकर पाथाखेड़ा में घूम रहा है। सूचना के बाद चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा के सहयोग से एक टीम बनाई गई और आरोपी को पाथाखेड़ा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल MP 50 ML 2366 बरामद की गई। आरोपी सोनू उर्फ गोलू, पिता संजय डोंगरे (उम्र 24 साल) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
**मुख्य भूमिका:**
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई निरी. श्री देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा, सउनि एम.एल. गुप्ता, आर.617 अजय, और न.र.स. उमेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
GTM Kit Event Inspector: