scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नारायण महाले कुन्बी समाज संगठन अध्यक्ष नियुक्त, देवीदास कारे सचिव व दिलीप राने को महामंत्री की जिम्मेदारी

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट

भैंसदेही:- क्षत्रीय लोणारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही ब्लॉक के अध्यक्ष वासुदेव धोटे के कुशल निर्देशन में निर्वाचन अधिकारी केशर लोखंडे एवं रवि धाड़से की प्रमुख उपस्थिति में बैठक आयोजित कर ग्राम चिल्कापुर (गुदगांव) में क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज संगठन की ग्राम इकाई का गठन सर्व सम्मति से किया गया। ग्राम के जागरूक युवा नारायण महाले को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिनका सभी उपस्थित सामाजिक बंधुओ ने सहमति के साथ तालियां बजाकर अध्यक्ष नारायण महाले का स्वागत किया। ग्राम के जागरूक युवा देवीदास कारे को संगठन का सचिव, मनोज धोटे को सह सचिव,सक्रिय युवा दिलीप राने को महामंत्री तथा भगवंतराव (कालू ) डोंगरे को कोषाध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

उपाध्यक्ष पद पर सदाराम बारस्कर एवं रमेश बारस्कर को नियुक्त किया गया है। राहूल पवार को मीडिया प्रभारी व दिनेश पवार तथा रविन्द्र बारस्कर को संगठन प्रवक्ता बनाया गया है। संगठन में पांडूरंग ठाकरे, डॉ.वासुदेव देशमुख, बल्देव बारस्कर, दशरथ दवंडे, तुकाराम मस्की, ज्ञानराव अड़लक व श्रीपती राने को संरक्षक सदस्य बनाया गया है कार्यसमिति सदस्यो में अरुण दवंडे, राजकुमार बोड़खे,डॉ.गजानन लिखितकर,दिनेश बारस्कर,साहबराव मस्की ,वसंत बारस्कर, दिलीप चढोकार ,अजाब बोड़खे सहित अन्य लोगों को सदस्य बनाया गया है । निर्वाचन अधिकारी केशर लोखंडे ने सर्व सम्मति से बनाएं गए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की घोषणा की। नवनियुक्त अध्यक्ष नारायण महाले सहित सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों का ग्रामवासियों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को सभी सामाजिक बंधुओ एवं ग्रामवासियों ने बधाई दी है। ग्राम इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष नारायण महाले,सचिव देवीदास कारे व कोषाध्यक्ष भगवंतराव (कालू जी) डोंगरे, महामंत्री दिलीप राने तथा सह सचिव मनोज धोटे सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी ग्रामवासियों व स्व जातिय बंधुओ के प्रति आभार जताया है।

GTM Kit Event Inspector: