केन्द्रीय बजट को लेकर पत्रकारवार्ता संपन्न-विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला मोदी सरकार का बजट – हेमंत खंडेलवाल
भारती भुमरकर
- विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला मोदी सरकार का बजट – हेमंत खंडेलवाल
- केन्द्रीय बजट को लेकर पत्रकारवार्ता संपन्न
बैतूल। केन्द्रीय बजट को लेकर भाजपा कार्यालय विजय भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि इस वर्ष का बजट यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत क सपनो को पूरा करने वाला बजट है। इस बजट में गरीब,किसान, युवा और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 2 करोड तक के टर्मलोन का प्रावधान है। युवाओं और रोजगार के लिए पूरे देश में 75 हजार मेडिकल की सीटे बढाई जाएगी। स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड का फंड तैयार किया गया है। जीवन रक्षक दवायें व इलेक्ट्रानिक्स सामान सस्ते होगे। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढाकर 5 लाख कर दी गई है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी विशेष जोर दिया गया है। सभी माध्यमिक विद्यालयों को इंटरनेट से जोडा जाएगा, और कौशल विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर के पांच नए सेंन्टर बनाए जाएगें। जनजातियों के कल्याण के लिए बजट में 45 प्रतिशत की वृद्वि की गई है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि यदि हम मध्यप्रदेश की बात करें तो अगले एक साल में मेडिकल कालेजो की संख्या 21 हो जाएगी। 12 नए मेडिकल कालेज खुलेगें और राज्य को 2 हजार अतिरिक्त सीटें मिलेगी। किसान क्रेडिट कार्ड से 70 लाख किसानो को फायदा होगा, बजट मे डेयरी और मछली उत्पादन करने वाले 7.50 लाख किसानो को जोडा गया है। 9 हजार स्कूलो ब्रांड बैंण्ड की सूविधा मिलेगी। 36 लाख घरो तक नल जल का पानी पहुचेगा। अगले 10 सालो में 120 नए एयरपोर्ट बनेगें जिसमें बैतूल जिला भी शामिल है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि इस बजट से हर गरीब के घर में छत होगा, घर मे नल होगा, और नल में पानी होगा। उन्होने कहा कि यह बजट देश के सर्वागिण विकास को सुनिश्चित करने वाला बजट है। पत्रकारवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, जिला महामंत्री कमलेश सिंह , जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी, जिला मीडिया प्रभारी सूर्यदीप त्रिवेदी विशेषरूप से मंच पर मौजूद रहें।