scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बैतूल सारणी मार्ग पर यात्री बस और डंपर की टक्कर -40 यात्री घायल,18 की हालत गंभीर

Scn News India

 

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल परासिया स्टेट हाइवे पर  खमालपुर के पास बीती रात बड़ा हादसा हो गया। जिसमे  एक यात्री बस को डंपर ने पीछे से जोरदार  टक्कर मार दी , जिससे बस  सड़क पर पलट गई।  घटना में बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।  सभी घायलों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया।  
जानकारी के अनुसार खमालपुर के पास स्टेट हाईवे पर रात करीब 8 बजे एक डंपर ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।  जिससे बस अनियंत्रित होकर मौके पर ही पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 40 लोग घायल हुए हैं।  जिसमें 18 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। 

सूचना मिलने पर बैतूल और घोड़ाडोंगरी से एंबुलेंस मौके पर पहुंची।  जिसेक बाद गंभीर रूप से घायल सभी यात्री को बैतूल जिला अस्पताल भेजा गया है।  जबकि अन्य सभी घायलों का इलाज घोड़ाडोंगरी में किया जा रहा है। 
रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि सारणी से बैतूल की और जा रही यात्री बस को खमालपुर के पास  डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी।  जिससे बस पलट गई।  हादसे में बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए।  घायलों में 18 यात्रियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल बैतूल भेजा गया।  वहीं बाकी घायलों को घोड़ाडोंगरी भेजा जा रहा है । 

GTM Kit Event Inspector: